आज देश के सामने जो चुनौती उठ खड़ी हुई है वह है नक्सलवाद की चुनौती। नक्सलवाद पर काबू पाने के लिए सरकार ने आपरेशन ग्रीन हंट के नाम से अभियान चलाने की बात रखी। आपरेशन ग्रीन हंट को गंभीर चुनौती के रुप में स्वीकारते हुए नक्सलवादियों ने ईंट का जबाब पत्थर से दिया। इसी का परिणाम था छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा में हुई घटना । यह अभी तक की सबसे बड़ी घटना है जिसमें सीआरपीएफ के 75 जवान मारे गए। केन्द्र और राज्य सरकारों के लिए जरुरी है कि वे नक्सलियों के खिलाफ अभियान में तेज़ी लाएँ। सुरक्षा बलों को आधुनिक हथियार और उत्तम प्रशिक्षण देने के साथ-साथ खुफिया तंत्र को मज़बूत किया जाना जरुरी है।सुरक्षा बलों के लिए इलाके की संपूर्ण जानकारी होना आवश्यक है।इलाके के गहन अध्धयन और स्थानीय लोगों के सहयोग से ही नक्सल प्रभावी क्षेत्रों में बेहतर अभियान चलाया जा सकता है। सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र विकास और शिक्षा से जुड़े अभियान चलाए। गरीबी और अशिक्षा दुर होगी तो नक्सलवाद पर काबू पाया जा सकता है।
-पवित्रा भंडारी
No comments:
Post a Comment