Saturday, July 18, 2009

नभाटा से आनंद का इस्तीफा

नई दिल्ली। नवभारत टाइम्स, दिल्ली के एक्जीक्यूटिव एडिटर मधुसूदन आनंद ने इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा प्रबंधन ने स्वीकार कर लिया है और नभाटा के साथ मधुसूदन आनंद के न रहने की सूचना नोटिस बोर्ड पर चिपका दी गई है। साफ-सुथरी छवि वाले मधुसूदन आनंद देश के वरिष्ठ पत्रकारों में शुमार किए जाते हैं। उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं जिनमें एक उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान का लाख रुपये का पत्रकारिता भूषण पुरस्कार भी है। वे एडिटर्स गाइड आफ इंडिया की कार्यकारी समिति के सदस्य भी रहे हैं। सामाजिक और राजनैतिक मुद्दों पर संवेदनशील लेखन के अलावा उन्होंने कुछ लघु कथाएं और कविताएं भी लिखी हैं। उनकी प्रमुख रचनाओं में 'करौंदे का पेड़', 'साधारण जीवन', 'बचपन', (सभी लघु कथाएं) 'पृथ्वी से करें फरमाइश' (कविता) शामिल हैं। इसके अलावा मधुसूदन आनंद ने राजेंद्र माथुर के संकलन 'सपनों में बनता देश', 'भारत एक अंतहीन यात्रा', 'राजेंद्र माथुर संचयन' का संपादन भी किया है।

No comments:

Post a Comment