Saturday, July 25, 2009

संजय कटियार संपादक बने

सूचना है कि दैनिक हिंदुस्तान, मेरठ के डिप्टी रेजीडेंट एडिटर संजय कटियार को हिंदुस्तान समूह नई जिम्मेदारी देने जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि उन्हें दैनिक हिंदुस्तान, मुजफ्फरपुर का स्थानीय संपादक बनाया गया है। वे महीने भर के भीतर मुजफ्फरपुर यूनिट का कार्यभार संभाल लेंगे। सूत्रों का कहना है कि हिंदुस्तान की मुजफ्फरपुर यूनिट के स्थानीय संपादक सुकांत नागार्जुन रिटायर होने जा रहे हैं, जिसके कारण यह पद रिक्त होगा। संजय कटियार इससे पहले हिंदुस्तान, कानपुर में एनई के रूप में कार्यरत थे। संजय का कानपुर से मेरठ तबादला लोकसभा चुनाव के चलते किया गया था।
इस बीच, दैनिक हिंदुस्तान, मेरठ के स्थानीय संपादक के रूप में दिनेश चंद्र मिश्र ने ज्वाइन कर लिया है। अभी तक मेरठ के स्थानीय संपादक के रूप में काम देख रहे राजीव मित्तल नए आरई को कार्यभार सौंप चुके हैं। राजीव के हिंदुस्तान की लखनऊ यूनिट में ज्वाइन करने के आसार हैं।

No comments:

Post a Comment