Monday, July 20, 2009

खेल टीआरपी का..

आजतक सबसे आगे तो इंडिया टीवी दो नंबर पर

सप्ताह 28वां, 6 से 12 जुलाई 09 तक : टैम वालों ने जी न्यूज को फिर लुढ़काना शुरू कर दिया है। पिछले हफ्ते तक इस न्यूज चैनल को चढ़ाते रहे और इस हफ्ते फिर से जमीन पर पटकना शुरू कर दिया है। पूरे 1.3 अंक के नुकसान के साथ जी न्यूज अब एनडीटीवी इंडिया के निचले स्तर पर पहुंच गया है। मतलब, नंबर चार की कुर्सी पर दो हिंदी न्यूज चैनल बैठे हुए हैं- जी न्यूज और एनडीटीवी इंडिया। पिछले हफ्ते तक आज तक के लिए परेशानी का सबब बना इंडिया टीवी भी अब लुढ़कने लगा है।
स्टार न्यूज के बढ़ने व इंडिया टीवी के लुढ़कने का नतीजा यह हुआ है कि नंबर दो और तीन के बीच की दूरी सिमट गई है। इंडिया टीवी 16.4 फीसदी मार्केट शेयर के साथ नंबर दो पर है तो स्टार न्यूज 15.6 के साथ नंबर तीन पर है। आज तक अपने 17.3 फीसदी मार्केट शेयर के साथ नंबर वन पर बना हुआ है। टैम वालों ने इंडिया टीवी को पीछे धकेल कर अब सस्पेंस कुछ कम कर दिया है और आज तक वालों को थोड़ा निश्चिंत कर दिया है। कुल मिलाकर इस हफ्ते आज तक, स्टॉर न्यूज और एनडीटीवी फायदे में रहे हैं, जबकि जी न्यूज और इंडिया टीवी को जमकर नुकसान उठाना पड़ा है।
मध्यक्रम में इस हफ्ते न्यूज24 ने अपनी स्थिति सुधारते हुए अपने मार्केट शेयर में 0.4 की बढ़त की है और 4.9 पर पहुंच गया है। लेकिन सहारा के समय से अब भी पीछे है। सहारा के समय की स्थिति लगातार सुधर रही है। इसने पिछले हफ्ते की तुलना में 0.4 अंक का इजाफा किया है। उसकी टीआरपी अब 5.3 हो चुकी है। आईबीएन7, तेज और डीडी न्यूज थोड़ा बहुत गिरे हैं। लाइव इंडिया ने इस हफ्ते फिर इंडिया न्यूज को पीछे कर दिया है। सीएनईबी कई हफ्तों से एक फीसदी मार्केट शेयर पर स्थिर था लेकिन इस बार उसने 0.2 अंक जोड़ लिए हैं।इस हफ्ते की रेटिंग इस प्रकार है--
आज तक- 17.3 (चढ़ा 0.1), इंडिया टीवी- 16.4 (गिरा 0.6), स्टार न्यूज- 15.6 (चढ़ा 0.6), जी न्यूज- 9.6 (गिरा 1.3), एनडीटीवी इंडिया- 9.6 (चढ़ा 0.5), आईबीएन7- 8.6 (गिरा 0.4), समय- 5.3 (चढ़ा 0.4), न्यूज24 - 4.9 (चढ़ा 0.4), तेज- 3.9 (गिरा 0.1), डीडी न्यूज- 3.3 (गिरा 0.3), लाइव इंडिया- 2.2 (चढ़ा 0.7), इंडिया न्यूज- 1.4 (गिरा 0.18), सीएनईबी- 1.2 (चढ़ा 0.1), पी7न्यूज- 0.4 (चढ़ा 0.1), जन संदेश 0.3 (यथावत)
स्रोतःटैम, समयावधि : सप्ताह 28वां, 6 से 12 जुलाई 09 तक,
मार्केट- एचएसएम, टीजी- सीएस-15+

No comments:

Post a Comment