माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ,भोपाल के जनसंचार विभाग के छात्रों द्वारा संचालित ब्लॉग ..ब्लाग पर व्यक्त विचार लेखकों के हैं। ब्लाग संचालकों की सहमति जरूरी नहीं। हम विचार स्वातंत्र्य का सम्मान करते हैं।
Monday, July 20, 2009
जी न्यूज में कई बड़े बदलाव
जी न्यूज़ में बड़े स्तर पर कई बड़े बदलाव होने की सूचना मिली है. बदलाव के तहत जी न्यूज के डिप्टी एक्जीक्यूटिव प्रोडयूसर दीप उपाध्याय को आउटपुट हेड बना दिया है. अभी तक आउटपुट हेड के तौर पर विष्णु शंकर काम कर रहे थे. अब उन्हें एडिटर - रिसर्च बना दिया गया है. आउटपुट हेड बने दीप उपाध्याय जी न्यूज में कई सालों से हैं. जी न्यूज से ही उन्होंने करियर शुरू किया था । बीच में कुछ महीनों के लिए एनडीटीवी इंडिया चले गए थे.जी न्यूज के आउटपुट में डिप्टी एक्जीक्यूटिव प्रोडयूसर अतुल सिन्हा को यूपी चैनल में आउटपुट का जिम्मा सौंप दिया गया है । जी न्यूज के सीनियर स्पेशल कारेस्पांडेंट दिलीप तिवारी को नेशनल ब्यूरो का हेड बना दिया गया है । इससे पहले काफी दिनों तक मुकेश कुमार ने भी नेशनल ब्यूरो के इंचार्ज के तौर पर काम किया था । पिछले कुछ हफ्तों से दिलीप तिवारी ही काम काज संभाल रहे थे । दिलीप तिवारी भी काफी मंझे हुए रिपोर्टर हैं । कई सालों से जी न्यूज में है और राजनीति में उनकी जबरदस्त पकड़ है । उल्लेखनीय है कि दिलीप, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि, भोपाल के छात्र भी रहे हैं।जी न्यूज के आउटपुट से यूपी चैनल में भेजे गए अतुल सिन्हा करीब एक साल से जी न्यूज में हैं , उससे पहले इंडिया टीवी में लंबे समय काम करने का उनका अनुभव है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment