![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjH2iwtg1-_Dqomu6VbdxM8zrTjxtppjKsNEiNftPDamSdhBlzXHjbFhLE9LY9ZQha-X6ThBES8MXs3LqBCZwZVlCg8CqeQxFUjZKW38sEmwZv7GT5MrAcLNjF0dp4pdG5tDp8a7g5rTpA/s200/dilip.jpg)
टाइम्स आफ इंडिया के पूर्व एक्जीक्यूटिव एडिटर रहे मशहूर पत्रकार दिलीप पडगांवकर के बारे में पता चला है कि उन्होंने फिर से टीओआई का दामन थाम लिया है। अबकी कनसल्टिंग एडिटर के रूप में नई पारी शुरू कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि दिलीप हफ्ते में एक या दो दिन टीओआई के एडिट पेज को देंगे। एशिया पैसिफिक कम्युनिकेशंस एसोसिएट्स नामक कंपनी चलाने वाले दिलीप पडगांवकर टीओआई के साथ पहली बार 1968 में जुड़े थे। तब उन्होंने पेरिस में विदेश संवाददाता के रूप में काम किया। 1988 में उन्हें टीओआई का एडिटर बना दिया गया।
दिलीप पडगांवकर के बारे में मशहूर है कि वे टीओआई के संपादक को 'नेक्स्ट टू प्राइम मिनिस्टर' कहा करते थे। गौतम अधिकारी के जाने के बाद एडिटर के रूप में एडिट पेज देख रहे स्वागतो गांगुली अपने पद पर बने रहेंगे। इस पेज के लिए दिलीप पडगांवकर की भूमिका सलाहकार के रूप में रहेगी।
No comments:
Post a Comment