Saturday, May 22, 2010

आ भी जाओ सावन


-अन्नी अंकिता

मन आज उदास है.....

आसमान की ओर देखकर कह रहा है....

सावन तुम कब आओगे..?

तुम्हारे इतंजार में तड़प रही है धरती

सूख गए हैं बगीचे

हरियाली को तरस रही आँखे

नदियों तालाबों पोखरों को जरूरत है तुम्हारी

निभाओं अपनी सच्ची दोस्ती, करो इनकी काया शीतल

आँखे सूझ गयी तुम्हारें इतंजार में

आस लगाएँ है सभी तुम्हारे झलक के लिए

लो मत इतनी परीक्षा अपनों की

इतनी भी क्या नाराजगी हमसे

तुम आना नहीं चाहते हमारे पास।


तुम्हारें मोतियों के एहसास याद आ रहे है

उन यादों में सिमटी है जिंदगी के प्यारे लम्हें

उन लम्हों को फिर से जीना चाहता है ये मन

लौटना चाहता है, उस पल में

जहाँ होते थे सिर्फ मैं और तुम

सिमटें रहते थे एक दूसरे के संग

मन उन पलों को याद करके बैचेन हो उठा है

तुम्हारी दूरी अब सही नहीं जाती


आ भी जाओ सावन

इतनी परीक्षा न लो अपने प्यार की...।

6 comments:

  1. "musladhaar barasta paanizara na rukta leta dum..."this excerpt has become a dream..hope to see drops of rain soon....kaale megha kaale megha paani to barsao...

    ReplyDelete
  2. aj ke samay par bilkul satik hai, sahi me ab aa bhi jao sawan............

    ReplyDelete
  3. एनी जितना इंतजार सावन का तुमको है उतना ही हमें भी है। सावन के आते ही उसमें नहाना याद है। काश ये सावन तुम्हारी सुन ले और झुमके बरस जाए........

    ReplyDelete
  4. बहुत ही सुंदर .... एक एक पंक्तियों ने मन को छू लिया ...

    ReplyDelete