Monday, May 10, 2010

यह हमला लोकतंत्र पर है


आखिर कब तक
नक्सलियों ने पिछले छः अप्रैल को सीआरपीएफ के 76 जवानों को मार डाला। महीने भर नहीं बीते उनका हमला फिर 8 मई, 2010 को हुआ जिसमें सीआरपीएफ के 7 जवान फिर शहीद हुए हैं। उनकी नृशंसता की कुछ तस्वीरे। आखिर कब तक हमारा राज्य ऐसे हमले झेलता और अपने जवानों का गंवाता रहेगा?

No comments:

Post a Comment