Monday, March 22, 2010

संदीप भट्ट का जन्मदिन मनाया छात्र-छात्राओं ने


भोपाल,22मार्च। जनसंचार विभाग के व्याख्याता संदीप भट्ट का जन्मदिन विभाग के छात्र-छात्राओं ने उत्साह से मनाया। इस मौके पर सभी ने श्री भट्ट के सुखद जीवन की कामना की। श्री भट्ट ने इस मौके पर सबकी शुभकामनाएं स्वीकारते हुए छात्र- छात्राओं के सफल जीवन की आशा जताई। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष संजय द्विवेदी, व्याख्याता मीता उज्जैन, शलभ श्रीवास्तव खास तौर पर मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment