माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ,भोपाल के जनसंचार विभाग के छात्रों द्वारा संचालित ब्लॉग ..ब्लाग पर व्यक्त विचार लेखकों के हैं। ब्लाग संचालकों की सहमति जरूरी नहीं। हम विचार स्वातंत्र्य का सम्मान करते हैं।
Saturday, March 13, 2010
‘द हर्ट लॉकर’ जिंदाबाद, छह ऑस्कर झटके
कैथरीन बिग्लो ने ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्हें फ़िल्म द हर्ट लॉकर के लिए ये पुरस्कार दिया गया है।
82वें ऑस्कर समारोह में द हर्ट लॉकर ने कुल छह पुरस्कार जीते जबकि ऑस्कर की बड़ी दावेदार माने जाने वाली अवतार की झोली में तीन ऑस्कर गए।
ऑस्कर पुरस्कारों के इतिहास में अभी तक सिर्फ़ चार महिलाओं को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक श्रेणी में नामांकन मिला था लेकिन पहली बार ऑस्कर जीतने का गौरव मिला है कैथरीन बिग्लो को।
हॉलीवुड के कोडक थिएटर में हुए समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जेफ़ ब्रिजिज़ के नाम रहा है. उन्होंने ये अवॉर्ड फ़िल्म क्रेज़ी हार्ट के लिए जीता. वहीं सेंड्रा बुलोक सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री बनीं ( फ़िल्म द ब्लाइंड साइड)।
सेंड्रा को एक दिन पहले ही सबसे बुरी अभिनेत्री के लिए रैज़ी पुरस्कार दिया गया था।
अवतार को तीन पुरस्कार
वहीं सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार क्रिस्टॉफ़ वाल्ट्ज़ को फ़िल्म इनग्लोरियस बासटर्ड्स के लिए दिया गया है. जबकि सह अभिनेत्री वर्ग में पुरस्कार मोनीक ने नाम रहा।
द हर्ट लॉकर और अवतार दोनों को नौ-नौ नामांकन मिले थे।
द हर्ट लॉकर ने सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म, सर्वश्रेष्ठ ऑरिजनल स्क्रीनप्ले, साउंड मिक्सिंग, साउंड एडिटिंग और फ़िल्म संपादन का अवॉर्ड मिला।
अवतार की झोली में सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन, सिनेमेटोग्राफ़ी और विज़ुयल इफ़ेक्ट का ऑस्कर गया।
विदेशी भाषा की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का अवॉर्ड अर्जेंटीना की द सिक्रेट इन देयर आइज़ को दिया गया।
वहीं बेस्ट एनिमेटिड फ़िल्म की श्रेणी में अप विजयी रही।
सौजन्य : बीबीसी हिंदी डॉट कॉम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment