माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ,भोपाल के जनसंचार विभाग के छात्रों द्वारा संचालित ब्लॉग ..ब्लाग पर व्यक्त विचार लेखकों के हैं। ब्लाग संचालकों की सहमति जरूरी नहीं। हम विचार स्वातंत्र्य का सम्मान करते हैं।
Saturday, March 13, 2010
शोमा और मोनालिसा को 2009 का चमेली देवी पुरस्कार
2009 का चमेली देवी जैन पुरस्कार तहलका की कार्यकारी संपादक शोमा चौधुरी और दीमापुर से निकलने वाली पत्रिका नागालैंड पेज की संपादक मोनालिसा चांगकीजा को देने का एलान किया गया है। ये दोनों अंग्रेजी पत्रकार साहसिक पत्रकारिता की एक मिसाल हैं। इसकी घोषणा मीडिया फाउंडेनशन ने की। पुरस्कार की जूरी में स्तंभकार और लेखिका मधु जैन, पूर्व सूचना और प्रसारण सचिव भास्कर घोष और नेहरु मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी के सीनियर फेलो प्रो दीपांकर गुप्ता थे। पुरस्कार समारोह का आयोजन 17 मार्च को किया जाएगा। पुरस्कार समारोह में एक पत्रकारिता पर एक पैनल डिस्कशन होगा, जिसमें आउटलुक के संपादक विनोद मेहता, एनडीटीवी इंडिया के संपादक (विशेष रिपोर्ट) पंकज पचौरी और दिलीप चेरियन होंगे। इस डिस्कशन का संचालन पत्रकार प्रांजय गुहा ठाकुरता करेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment