माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ,भोपाल के जनसंचार विभाग के छात्रों द्वारा संचालित ब्लॉग ..ब्लाग पर व्यक्त विचार लेखकों के हैं। ब्लाग संचालकों की सहमति जरूरी नहीं। हम विचार स्वातंत्र्य का सम्मान करते हैं।
Wednesday, March 31, 2010
आमिर मिलेंगें प्रेस से
बुधवार, 31 मार्च को दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के कॉन्फ्रेंस रूम में मशहूर अभिनेता आमिर खान पत्रकारों-संपादकों से मिलेंगे। बीईए (ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन) के महासचिव एनके सिंह और अध्यक्ष शाजी जमां की ओर से भेजी गयी सूचना में कहा गया है कि कार्यक्रम की शुरुआत के कुछ समय तक फोटो कवरेज की छूट रहेगी। बीईए ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में साफ कहा है कि यह आयोजन ‘इनफारमल’ और ‘आफ कैमरा’ है। आयोजन में मीडिया के मौजूदा मसलों पर तो बात होगी ही – सिनेमा पर भी बातचीत हो सकती है। कार्यक्रम में टेलीविजन के वरिष्ठ संपादकों सहित पत्रकारों का भरा-पूरा जुटान होगा। कार्यक्रम डेढ़ बजे से शुरू होगा और कब तब चलेगा, इसकी सूचना नहीं दी गयी है। यानी अगर बातचीत जम गयी – तो घंटों जमी रहेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
यानी अगर बातचीत जम गयी – तो घंटों जमी रहेगी।
ReplyDeleteYE TO HOGA HI