माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ,भोपाल के जनसंचार विभाग के छात्रों द्वारा संचालित ब्लॉग ..ब्लाग पर व्यक्त विचार लेखकों के हैं। ब्लाग संचालकों की सहमति जरूरी नहीं। हम विचार स्वातंत्र्य का सम्मान करते हैं।
Thursday, October 20, 2011
जनसंचार परिवार ने मनाया दीवाली मिलन
भोपाल। जनसंचार विभाग के छात्र-छात्राओं ने उत्साह से दीवाली मिलन का आयोजन किया। जिसमें कुलपति प्रो. बृजकिशोर भी शामिल हुए। आयोजन की शुरूआत गणेश वंदना से हुयी जिसे तृषा गौर, शिल्पा अग्रवाल और एस.स्नेहा ने संयुक्त रूप से प्रस्तुत किया। इसके पश्चात अभिषेक झा ने विद्यापति की एक रचना पढ़ी। विकास गौर ने एक कविता सुनाई। योगिता राठौर ने जगजीत सिंह की गाई एक गजल पेश कर माहौल को भावुक कर दिया। एमएएमसी-थर्ड एवं वन के विद्यार्थियों ने एक-एक सामूहिक गीत प्रस्तुत किया। इसके अलावा सुमित रंजन, आस्था पुरी, रेखा पाल, नेहा,प्रतिभा, पूर्णिमा , अंकिता, एकता, अंकिता त्रिपाठी, मनीष दुबे ने भी विविध प्रस्तुत था। इस मौके पर कुलपति प्रो. बृजकिशोर कुठियाला ने कहा कि सरस्वती की पूजा से ही लक्ष्मी की प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि मां सरस्वती ही हमारी परंपरा में ज्ञान व विवेक की वाहक हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
it was really a nice experience of managing a program
ReplyDeleteand we all enjoyed a lot in the program,,,,,teachers performances were the best part of the program