Saturday, October 1, 2011

संवाद में भी लोकतंत्र लेकर आया सोशल मीडियाः पी. शशिकला




भोपाल, 1 अक्टूबर। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में न्यू मीडिया विभाग की अध्यक्ष डा. पी. शशिकला का कहना है कि सोशल मीडिया ने हमारे संवाद का चेहरा मोहरा बदल दिया है। आज हम इसके चलते एक आनलाइन संवाद के वातावरण में जी रहे हैं। वे यहां जनसंचार विभाग द्वारा सार्थक शनिवार में आयोजित व्याख्यान को संबोधित कर रही थीं।
डा. शशिकला ने कहा कि न्यू मीडिया और सोशल मीडिया दोनों अलग चीजें हैं। सोशल मीडिया एक खास मकसद से बनाया जाता है। सोशल मीडिया एक रणनीतिक टेक्नालाजी का इस्तेमाल कर कई चीजें आरोपित भी कर रहा है। हां इसने हमें एक लोकतांत्रिक स्पेस जरूर दिया है जिसके चलते एक आम आदमी भी सूचनाओं के इस प्रवाह का लाभ ले रहा है। खासकर कनर्वेंजेंस के दौर में यह बहुत महत्व पूर्ण हो गया है। जहां एक संस्था या समाज को दूसरे से संवाद करना जरूरी है, वह चाहे व्यापार का हो या संस्कृति का या तकनीक का।
सांस्कृतिक कार्यक्रमः इस अवसर पर भक्ति पर केंद्रित प्रस्तुतियां भी विद्यार्थियों ने दीं जिनमें सुमित रंजन, सुमैया, शिल्पा अग्रवाल, मनीषा, पुनीत पाण्डेय, जागृति सोनी, मनीष दुबे, विकास गौर, सौरभ पवार, रूपाली सिंघल, ओमप्रकाश पवार, ऋचा उपाध्याय, प्रगति तिवारी, रेखा, छवि गौर, डाली जैन, आस्था पुरी, तृषा गौर आदि शामिल रहे। संचालन विकास मिश्र एवं आयुषी तिवारी ने किया।
क्विजः क्विज में जूनी कुमारी और शाहीन बानो ने छात्र- छात्राओं से रोचक सवाल पूछे। जिसमें गैंग-बी विजयी रहा।

No comments:

Post a Comment