सार्थक शनिवार यानि 15 अक्टूबर,2011 को इस बार डीडी न्यूज की एंकर
रमा त्यागी, जनसंचार के विद्यार्थियों के साथ होंगी। इस शनिवार का सांस्कृतिक आयोजन लोक (फोक) को समर्पित है और ड्रेस कोड ट्रेडिशनल है, पर कलर कोई बंधन नहीं है। साथ में क्विज तो होगा ही, आप सभी उत्साह से सभी आयोजनों में हिस्सा लें। आखिर टेस्ट की थकान भी तो मिटानी है।
No comments:
Post a Comment