Thursday, October 13, 2011

सार्थक शनिवार (8अक्टूबर,2011) पर हुआ वाद-विवाद और गूंजे दोस्ती के तराने






भोपाल। सार्थक शनिवार पर इस बार का ड्रेस कोड पिंक था और थीम थी दोस्ती। दोस्ती पर तमाम गीत गाए और गुनगुनाए गए। क्विज में भी रोचक सवाल पूछे गए। क्विज मास्टर्स थे गीत सोनी और सौरभ पवार।सबसे खास था जनसंख्या विस्फोट पर वादविवाद जिसमें पक्ष-विपक्ष में गीत सोनी और पुनीत पाण्डेय अव्वल रहे। वादविवाद प्रतियोगिता के निर्णायक थे डा. राखी तिवारी और डा. संजीव गुप्ता। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संयोजन विजेता और मयूरेश विश्वकर्मा ने किया।

No comments:

Post a Comment