माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ,भोपाल के जनसंचार विभाग के छात्रों द्वारा संचालित ब्लॉग ..ब्लाग पर व्यक्त विचार लेखकों के हैं। ब्लाग संचालकों की सहमति जरूरी नहीं। हम विचार स्वातंत्र्य का सम्मान करते हैं।
Wednesday, October 26, 2011
प्रकाश हर उस कोने तक पहुंचे जहां उसकी जरूरत सबसे ज्यादा है
आप सभी को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि आप सबका जीवन, मन और पूरा परिवेश एक सकारात्मक ऊर्जा से भर जाए। प्रकाश हर उस कोने तक पहुंचे जहां उसकी जरूरत सबसे ज्यादा है। हमारी जिंदगी रौशन हो और हम दूसरों को भी रौशनी देने में समर्थ हों। मेरी आसीम आकांक्षाओं के केंद्र आप हैं। आप के दम से ही यह जहां रौशन होना है। उम्मीद की किरणें फूटनी हैं और एक नया सवेरा लाना है। मैं आज के दिन आप सबके लिए प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि वे आपको इतना समर्थ बनाएं जिससे आपकी मौजूदगी से आपके आसपास का परिवेश एक नई ऊर्जा का अहसास करे। आपको सद् विवेक और सच के साथ जीने का साहस मिले। बहुत शुभकामनाएं और ढेर सा प्यार....-संजय द्विवेदी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment