Monday, October 24, 2011

धनतेरस की मुबारकबाद-संजय द्विवेदी



धनतेरस की आपको बहुत-बहुत मुबारकबाद। आपके घर में, मोहल्ले में, गांव में , देश में समृद्धि की रौशनी आए, सब सुखी हों। मेरा प्यार और ढेर सारी शुभकामनाएं। मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसे। बस ध्यान रखें एक लक्ष्मी उल्लू पर बैठकर आती हैं दूसरी कमल पर, आपको कमल वाली लक्ष्मी चाहिए और उसी की कामना करें। आमीन।

1 comment:

  1. बिलकुल सर आपने सही कहा ...हमें केवल कमल वाली लक्ष्मी ......केवल हमें ही कमल वाली लक्ष्मी की जरुरत नहीं है ..पुरे देश को कमल की जरुरत है ....ताकि देश का भविष्य उज्ज्वल हो ..और देश तरक्की के पथ पर अग्रसर हो ...

    ReplyDelete