माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ,भोपाल के जनसंचार विभाग के छात्रों द्वारा संचालित ब्लॉग ..ब्लाग पर व्यक्त विचार लेखकों के हैं। ब्लाग संचालकों की सहमति जरूरी नहीं। हम विचार स्वातंत्र्य का सम्मान करते हैं।
Monday, August 17, 2009
दुर्गानाथ बने योजना के संपादक
दिल्ली। एनडीटीवी के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय सूचना सेवा से बतौर सीनियर ग्रेड गज़ेटेड ऑफिसर जुड़े दुर्गानाथ स्वर्णकार को अब पहली नियुक्ति मिल गई है। उन्हें प्रकाशन विभाग की ओर से प्रकाशित योजना आयोग की अग्रणी पत्रिका 'योजना (हिंदी)' के संपादक पद का दायित्व सौंपा गया है। योजना (हिंदी) पत्रिका के वरिष्ठ संपादक और साहित्यकार राकेश रेणु हैं और संपादक रेमी कुमारी हैं। दुर्गानाथ भी अब संपादक के रूप में इस पत्रिका के हिस्से हो गए हैं।
देश के विकास कार्यक्रमों और सरकार की नीतियों पर आधारित यह सामयिक पत्रिका प्रतियोगी परीक्षाओं खासकर केंद्रीय और राज्य प्रशासनिक सेवाओं के लिये अनिवार्य विषय सामग्री के तौर पर प्रतिष्ठित है। पत्रिका का कार्यालय संसद मार्ग स्थित योजना भवन में है। दुर्गानाथ फरवरी में घोषित संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के आईआईएस (ग्रुप-बी) परीक्षा के नतीजों में शीर्ष स्थान पर रहे। भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के छात्र रहे दुर्गानाथ इससे पहले एनडीटीवी में इनपुट एडीटर थे। अपने नौ साल के करियर में वे ज़ी न्यूज़, सहारा समय और दैनिक जागरण में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment