माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ,भोपाल के जनसंचार विभाग के छात्रों द्वारा संचालित ब्लॉग ..ब्लाग पर व्यक्त विचार लेखकों के हैं। ब्लाग संचालकों की सहमति जरूरी नहीं। हम विचार स्वातंत्र्य का सम्मान करते हैं।
Monday, August 17, 2009
31 खबरिया चैनलों को अनुमति मिलने का इंतज़ार
अनिल अंबानी सबसे अधिक चैनलों के मालिक होंगे
मुंबई। आने वाले समय में अनिल अंबानी की बिग इंटरटेनमेंट देश में सबसे अधिक चैनलों के स्वामित्व वाली सबसे बड़ी मीडिया कंपनी हो जायेगी. भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बिग इंटरटेनमेंट को अभी 18 चैनलों के लिए अनुमति दी है. ये चैनल हिंदी, अंग्रेजी, मराठी और पंजाबी भाषाओँ के क्षेत्रीय चैनल हैं. इनमें से सिर्फ एक चैनल न्यूज़ का है जिसका नाम बिग 365 है. सभी चैनलों को बिग ब्रांड के बैनर तले शुरू किया जायेगा. लेकिन 31 ऐसे चैनल हैं जिन्हें अनुमति मिलना अभी बाकी है. खास बात है कि ये सभी समाचार चैनल हैं. अनुमति मिलने के बाद सभी समाचार चैनलों को बिग न्यूज़ ब्रांड के तले लाया जायेगा. यह सभी चैनल अलग - अलग क्षेत्रों के लिए होगा. सूत्रों के अनुसार कुछ चैनलों के नाम इस तरह से हो सकते हैं : बिग न्यूज़ सोशल इश्यू, बिग न्यूज़ रुरल, बिग न्यूज़ क्राईम, बिग न्यूज़ हिंदी, बिग न्यूज़ इंग्लिश, बिग न्यूज़ भोजपुरी, बिग न्यूज़ बिजनेस - हिंदी, बिग न्यूज़ बिजनेस - इंग्लिश।
( मीडिया खबर डाट काम से साभार)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment