Thursday, June 25, 2009

सृजनगाथा सम्मान से सम्मानित हुए संजय सर ..!


संजय सर को मिला एक और सम्मान ...

साहित्यजगत की प्रतिष्ठित मासिक वेबपत्रिका सृजनगाथा डाटकाम (srijangatha.com) ने संजय द्विवेदी को मीडिया क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सृजनगाथा सम्मान से सम्मानित किया है। उन्हें यह सम्मान सात जून को रायपुर स्थित महंत घासीदास संग्रहालय सभागार में आयोजित एक समारोह में प्रख्यात आलोचक एवं वागर्थ के संपादक डा. विजयबहादुर सिंह ने प्रदान किया।
इस मौके पर सागर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. धनंजय वर्मा, छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक एवं कवि विश्वरंजन, लेखक डा. प्रभात त्रिपाठी मौजूद थे। संजय द्विवेदी इन दिनों माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। संजय की राजनीतिक विश्लेषक एवं मीडिया विशेषज्ञ के तौर पर खास पहचान है। वे दैनिक भास्कर- भोपाल एवं बिलासपुर, हरिभूमि-रायपुर, नवभारत-मुंबई, इंडिया इन्फो डाट काम-मुंबई, स्वदेश-रायपुर एवं भोपाल, न्यूज चैनल – जी 24 घंटे छत्तीसगढ़ आदि संस्थाओं में स्थानीय संपादक, समाचार संपादक, एडीटर इनपुट एवं एंकर, कंटेट अस्सिटेंट, उप संपादक जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। संजय रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में रीडर भी रह चुके हैं। अनेक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों से जुड़े संजय की पत्रकारिता की विविध विधाओं पर सात किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। इस अवसर पर नई प्रौद्योगिकी एवं साहित्य की चुनौतियां विषय पर आयोजित संगोष्ठी का विषय प्रवर्तन करते हुए संजय द्विवेदी ने कहा कि मुख्यधारा के मीडिया ने जब हिंदी साहित्य को लगभग बहिष्कृत सा कर दिया है तब नई प्रौद्योगिकी ने साहित्य के लिए एक लोकतांत्रिक और उदार मंच उपलब्ध करा दिया है। वह चाहे ब्लाग के रूप में हो या साहित्यिक ई-पत्रिकाओं और वेबसाइट्स के रूप में। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी साहित्य के लिए चुनौती नहीं बल्कि सहयोगी की भूमिका में है।

1 comment:

  1. मेरी भी बधाई स्‍वीकार करें।

    ReplyDelete