माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ,भोपाल के जनसंचार विभाग के छात्रों द्वारा संचालित ब्लॉग ..ब्लाग पर व्यक्त विचार लेखकों के हैं। ब्लाग संचालकों की सहमति जरूरी नहीं। हम विचार स्वातंत्र्य का सम्मान करते हैं।
Tuesday, June 30, 2009
जल्द नजर आएंगे 22 नए चैनल
जल्द ही सीएनबीसी-टीवी 18 साउथ, सीएनबीसी-टीवी 18 गुजरात, राज टीवी एशिया, कृष्णा टीवी, मुंबई न्यूज, देल्ही न्यूज, नेशनल जियोग्राफिक एचडी, नेशनल जियोग्राफिक वाइल्ड, नेशनल जियोग्राफिक एडवेंचर, नेशनल जियोग्राफिक म्यूजिक जैसे चैनल अवतार लेने वाले हैं। इन चैनलों समेत कुल 22 नए चैनलों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से मंजूरी दे दी गई है। इन चैनलों को मंजूरी देने से पहले की सभी औपचारिकताएं, जांच, छानबीन की कवायद हो चुकी थी। लोकसभा चुनाव के कारण अंतिम मुहर लगने का काम टल रहा था। नई केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी के कार्यभार ग्रहण करने के बाद इन फाइलों को अंतिम मंजूरी के लिए उनके सामने ले जाया गया।मंत्री ने पिछले दिनों इन सभी फाइलों पर ओके लिख हस्ताक्षर कर दिए। मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नए चैनलों के उन सभी प्रस्तावों को मंजूर कर लिया गया है जिन्होंने आवश्यक पैमानों और मानदंडों को पूरा किया था। नए चैनलों के लिए आवेदन करने वाली कंपनियों में प्रमुख हैं नटवर्क 18, इनफारमेशन टीवी प्राइवेट लिमिटेड और फाक्स चैनल्स (इंडिया) लिमिटेड। ज्यादातर नए चैनलों म्यूजिक, वाइल्ड लाइफ, एडवेंचर और बिजनेस से संबंधित हैं। फाक्स चैनल्स (इंडिया) लिमिटेड के चार नए चैनलों को मंजूरी मिली है जो एडवेंचर, वाइल्डलाइफ और म्यूजिक चैनल हैं। नेटवर्क 18 समूह गुजरात और साउथ के लिए अलग बिजनेस चैनल लाने जा रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment