माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ,भोपाल के जनसंचार विभाग के छात्रों द्वारा संचालित ब्लॉग ..ब्लाग पर व्यक्त विचार लेखकों के हैं। ब्लाग संचालकों की सहमति जरूरी नहीं। हम विचार स्वातंत्र्य का सम्मान करते हैं।
Wednesday, December 1, 2010
स्वागत भाषण करते हुए संजय द्विवेदी
भोपाल। प्रवक्ता डाट काम के संपादक संजीव सिन्हा और जयंतो खान के स्वागत में अपना वक्ततव्य देते विभागाध्यक्ष संजय द्विवेदी।
आगे बढते चलो सफलता पीछे आएगी कर्म करो वह आकर तुमको स्वंय रिझायेगी ।।।
इन पंक्तियों का मर्म संजय सर ने समझ लिया है और इसलिए वे लगातार अच्छे पत्रकारों को विभाग में लाकर उनसे बच्चों को मिलवा रहे हैं ताकि विभाग के छात्र पत्रकारिता जगत को और उसकी हकीकत को समझ सकें ।
बधाई और शुभकामनाएं । संजय सर के इस प्रयास के लिए ।
आगे बढते चलो सफलता पीछे आएगी
ReplyDeleteकर्म करो वह आकर तुमको स्वंय रिझायेगी ।।।
इन पंक्तियों का मर्म संजय सर ने समझ लिया है और इसलिए वे लगातार अच्छे पत्रकारों को विभाग में लाकर उनसे बच्चों को मिलवा रहे हैं ताकि विभाग के छात्र पत्रकारिता जगत को और उसकी हकीकत को समझ सकें ।
बधाई और शुभकामनाएं । संजय सर के इस प्रयास के लिए ।
विनीत
अंकुर विजय
हिन्दुस्तान टाईम्स
देहली