Sunday, September 16, 2012

अलग रहा इस बार, सार्थक शनिवार

                
हर शनिवार की तरह इस बार भी मनाया गया जनसंचार विभाग का मनपसंद और मस्ती भरा सार्थक शनिवार, लेकिन एक नए और अलग अंदाज़ में | इस बार ड्रेस कोड 'लाल' और विषय 'हिंदी हम सबकी' रहा | आयोजन पहले कंप्यूटर विभाग के रूम नं.२ और फिर पंचम तल पर कॉन्फ्रेंस रूम में हुआ |
                 नएपन की शुरुआत की क्विज़ एंकर अंकुर व्यास(एमएएमसी-१) और शिल्पा अग्रवाल (एमएएमसी-३) ने क्विज़ के एक नए प्रारूप के साथ | गेंद फेंककर जवाब देनेवाले को चुनना और अभिनय करके मुहावरों व हिंदी के शब्दों का अर्थ समझाना आदि कुछ नए प्रयोग करके हर बार के परंपरागत क्विज़ को और अधिक संवादात्मक और रोचक बनाने का प्रयास किया गया
                 इस बार सार्थक शनिवार की कड़ी में एक नया आयाम जुड़ा 'इस हफ़्ते की किताब' से जिसमें हर बार एक छात्र द्वारा एक चर्चित पुस्तक को पढ़कर अन्यों को उससे अवगत कराने का विचार बना | विभागाध्यक्ष श्री संजय द्विवेदी के अनुसार इस आयाम को जोड़ने का मूल कारण विद्यार्थियों को पढ़ने की आदत विकसित कराना और विभिन्न विषयों की चर्चित पुस्तकों से अवगत कराना है | अतः इस कड़ी की शुरुआत एमएएमसी-३ की छात्रा प्राची कर्नावत ने अहमद राशिद की पुस्तक 'पाकिस्तान ऑन द ब्रिंक' की समीक्षा से की |
                 तत्पश्चात ब्रेक के बाद २ बजे सभी कॉन्फ्रेंस रूम में पुनः एकत्रित हुए मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए | कई विद्यार्थियों ने अपनी अपनी पसंद व योग्यतानुसार प्रस्तुतियाँ दी व अनुभव बाँटे | बीएएमसी-३ के छात्र Chiru के जन्मदिन के अवसर पर सभी ने गीत गा कर उसे बधाई दी | चिरु ने भी अपने चिरपरिचित शाहरुख खान अंदाज़ में अभिनय कर सभी का मनोरंजन किया | सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन, अंग्रेजी बोलने में दक्ष, बीएएमसी-१ की क्षिप्रा व अनामिका ने पूरी तैयारी के साथ हिंदी में ही करने का सराहनीय प्रयास किया |
अंत में विभागाध्यक्ष श्री संजय द्विवेदी हमारी सांस्कृतिक समृद्धि को बचाकर रखने में हिंदी के योगदान का महत्व समझाया और एफडीआई द्वारा अमरीका की भारतीय बाज़ार पर कब्ज़ा करने की साज़िश व उसके भावी खतरों पर अपने विचारोत्तेजक उद्बोधन द्वारा महत्वपूर्ण प्रकाश डाला | इसी के साथ इस शनिवार का सार्थक समापन हो गया |

   - मधुपुरुष सुमित रंजन














































No comments:

Post a Comment