![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgpVL3K-1lV1vXNdvQg8Y_xo2pdd5mazwW7qP-5wjrE2rGV95NO01Vvo9bbY5oxK-EyOI9Em_oVEH3th_Stpk3vwhjsFwGnSRC-UlvFQ56DRjHBPb-lU1wM6JyR27ZxlFlrm3VC1ld8Plw/s320/Picture+004.jpg)
भोपाल, 23 नवंबर,2010। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विवि के जनसंचार विभाग में नवनियुक्त अस्सिटेंट प्रोफेसर अभिजीत वाजपेयी के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में श्री वाजपेयी का स्वागत करते हुए विभागाध्यक्ष संजय द्विवेदी। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष ने श्री वाजपेयी के सुखद भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में डा. मोनिका वर्मा, संदीप भट्ट, शलभ श्रीवास्तव विशेष रूप से मौजूद थे।
इस खबर को पढने के बाद कितनी खुशी हो रही है इसका अंदाजा शायद मैं भी नहीं लगा सकता । अभिजीत सर जनसंचार विभाग में अब स्थायी तौर पर पढायेंगे। हम लोगों के समय वो सिर्फ एक सेमेस्टर पढाते थे, लेकिन वो चार महीने हम कभी नही भूल सकते।
ReplyDeleteबधाई, शुभकामनाएं, अभिजीत सर को ही नहीं, विभाग को भी । एक नए सफर के आगाज के लिए ।
विनीत
अंकुर विजय
हिन्दुस्तान टाईम्स
दिल्ली
जिस्का हम था इन्तजार, वो घड़ी आ गई.
ReplyDelete... badhaai !!!
ReplyDelete